खड्डा। थानाक्षेत्र के करदह गांव के बाबू टोला सरेह में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसमें चार किसानों के करीब पांच एकड़ गन्ने की फसल जल गई। फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों ने आग बुझाई।अहिरौली गांव निवासी विनोद सिंह का करदह बाबू टोला सरेह में खेत है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पूर्व कुछ नशेड़ी प्रवृत्ति के युवक खेत में घुसे थे, जिनको उन्होंने खदेड़ा था। शुक्रवार को उनके गन्ना के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते बगल के अंगद सिंह व मुस्लिम अंसारी का गन्ना भी आग की जद में आकर जलने लगा। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवान गांव के लोगाें के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। पीड़ित किसानों ने अराजक तत्वों पर खेत में आग लगाने की आशंका जताई है।