भास्कर संवाददाता|केसरीसिंहपुर कमीनपुरा स्थित शुगर मिल का इस सत्र का पिराई सत्र 20 दिसंबर को शुरू होगा। इससे पहले किसानों की ओर से 18 दिसंबर को अखंड पाठ साहब का प्रकाश करवाया जाएगा। 20 दिसंबर को भोग डाले जाएंगे। मिल निर्बाध पिराई सत्र की कामना करते हुए अरदास की जाएगी। मिल अधिकारियों ने बताया कि 15 दिसंबर को पूजा अर्चना के बाद बॉयलर में अग्नि प्रज्ज्वलित की जाएगी। इसी के साथ ही मिल चलाने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। पिराई सत्र के लिए मिल की मेंटीनेंस पूरी कर ट्रायल लिए जा चुके हैं। मिल में गत वर्ष आई समस्याओं के समाधान पर मंथन के लिए किसानों ने गुरुवार को बैठक बुलाई है। बैठक में गन्ना उत्पादकों समस्याओं पर मंथन कर मिल प्रशासन को अवगत करवाकर समाधान की मांग की जाएगी।