दिसपुर : भारत-बांग्लादेश सीमा पर चीनी तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे है। बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की बड़ी कोशिशों को नाकाम किया, और चीनी जब्त की गई। 11 दिसंबर, 2023 को, असम के दक्षिण सलमारा मनकाचर में सुकचर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ग्राम 60 बिगहाचर के पास ब्रह्मपुत्र नदी में नाव गश्त में लगे बीएसएफ के सैनिकों ने तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। सैनिकों ने 7.65 लाख रुपये मूल्य की 12,397 किलोग्राम चीनी जब्त की, साथ ही भारत से बांग्लादेश तस्करी के लिए बनाई गई दो इंजन-युक्त नौकाएं भी जब्त कीं। जब्त की गई वस्तुओं को सीमा शुल्क कार्यालय को सौंप दिया गया है