पूरनपुर। गन्ना एकत्र होने पर दि किसान सहकारी चीनी मिल सोमवार शाम को चला दी गई। मगर खराबी के चलते कुछ देर बाद फिर बंद हो गई। मंगलवार सुबह सात बजे फिर मिल को चलाया गया, मगर फिर प्रेशर डाउन होने व एक मोटर फुंकने पर वह कई बार बंद हुई। मंगलवार दोपहर एक बजे से फिर चीनी मिल को चलाया गया है।