भास्कर न्यूज | नवांशहर चीनी मिल द्वारा पिराई सीजन 2023-24 के लिए 35 लाख क्विंटल गन्ना बाउंड किया गया है, जिसकी पिराई मंगलवार से शुरू होने जा रही है। इस बार मिल का सीजन पिछले साल के मुकाबले 15 दिनों की देरी से शुरू हो रहा है, जिसका मुख्य कारण पिछले दिनों हुई कर्मचारियों ही हड़ताल व गन्ने के भाव की घोषणा में देरी रहा।