आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने रविवार को गन्ने के भाव को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार के 9 साल के राज में अब तक किसानों को परेशानी ही झेलनी पड़ी है। किसानों के हितों के लिए एक भी काम नहीं किया गया। मनोहर सरकार के गन्ने के भाव के रेट से हरियाणा के किसान को खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने गन्ने के रेट 391 रुपए प्रति क्विंटल करने का काम किया है। पंजाब सरकार द्वारा गन्ने के भाव में की गई बढ़ोतरी के बाद अब हरियाणा के किसान भी पंजाब के बराबर गन्ने के भाव की मांग करने लगे हैं। किसान का कहना है कि पिछले कई वर्षों से हरियाणा गन्ना के मूल्य के बारे में देश में प्रथम स्थान पर रहा है, लेकिन पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा की गई इस वृद्धि से हरियाणा के किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।
वहीं आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर कहा कि यह भाजपा की जीत से ज्यादा कांग्रेस के कमजोर नेतृत्व और संगठन की हार है। जहां मजबूत विकल्प होगा वहां भाजपा हारेगी।
हरियाणा में आम आदमी पार्टी लोगों के सामने मजबूत विकल्प पेश करेगी। भूपेंद्र हुड्डा राजस्थान के ऑब्जर्वर थे और प्रचार कर रहे थे, रणदीप सुरजेवाला मध्यप्रदेश के प्रभारी थे और कुमारी सैलजा छत्तीसगढ़ की प्रभारी थीं लेकिन तीनों ही नाकाम साबित हुए हैं।