तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने ESY 2023-24 के लिए लगभग 825 करोड़ लीटर Denatured Anhydrous Ethanol की आपूर्ति के लिए बोलियां आमंत्रित की थी। और खबर के मुताबिक, साइकिल 1 में, लगभग 560 करोड़ लीटर के लिए ऑफर प्राप्त हुए हैं, जिसमें 270 करोड़ लीटर गन्ने-आधारित एथेनॉल और लगभग 290 करोड़ लीटर अनाज आधारित एथेनॉल शामिल है।