जिले में इस वर्ष आठ चीनी मिलें संचालित होगी। आगामी छह नवंबर से सभी चीनी मिले संचालित हो जाएगी। इस बार करीब हर रोज 52 हजार से अधिक टन क्रशिंग पर डे की पेराई होगी। इसके साथ ही सभी चीनी मिलों को लक्ष्य दिया गया है। इसमें इस बार बिड़वी चीनी मिल पुर्नसंचालित हो रही है। यह चीनी मिल भी हर दिन 4500 टीसीडी गन्ने की पेराई करेगी।