रितेश कुमार/समस्तीपुर : गन्ना को लेकर डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में एक सेमिनार होगा. विश्वविद्यालय केविद्यापति सभागार में अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत गन्ना अनुसंधान की वार्षिक बैठक 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम में देश भर के गन्ना अनुसंधान से जुड़े वरीय एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अपनी अनुसंधान परियोजनाओं के विकास के बारे में चर्चा करेंगे.