रादौर| भाकियू ने वीरवार को गांव कांजनू में बैठक की। जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने अध्यक्षता की। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष रतनमान भी मौजूद रहे। रतनमान ने कहा कि सरकार गन्ने का रेट 450 रुपए प्रति क्विंटल जल्द घोषित करे। सरकार केन कमिश्नर के साथ भाकियू की औपचारिक तौर से बैठक कराए। मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष वादा किया था कि किसान के गन्ने के रेट में बड़ी बढ़ोतरी की जाएगी। मुख्यमंत्री अपने वादे पर रहें। पराली जलाने के मामले को लेकर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी किसान के खेत मे मौके पर जाकर किसान की मदद करे, ताकि किसान को पराली न जलानी पड़े। अधिकारी कृषि यंत्र लेकर किसान के खेत में जाएं।