First sugarcane based ethanol plant in Kabirdham district: रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 सितंबर को विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कबीरधाम जिले में 141 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश का पहला गन्ना आधारित एथेनॉल प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा जिले के विकास के लिए 355 करोड़ 49 लाख 94 हजार रुपए के 133 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा। इनमें 154 करोड़ 69 लाख 02 हजार रुपए की लागत से 50 कार्याें का लोकार्पण और 200 करोड़ 80 लाख 92 हजार रुपए के 83 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर वन मंत्री अकबर इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।