न्यूज एजेंसी Cogencis की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि केंद्र सरकार शुगर केन इथेनॉल के दाम में 5% तक बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है. B-HEAVY MOLASSES एथेनॉल कीमतों में 5% तक बढ़ाई जा सकती है. दामों में बढ़ोतरी 2023-24 के लिए हो सकती है. अभी शुगर केन एथेनॉल के दाम 65.61 रुपये/लीटर है.