हसनपुर। चीनी मिल परिक्षेत्र के नयानगर गांव से शरद कालीन गन्ने की रोपाई का मंगलवार को शुभारम्भ कि या गया। सिंगल वड विधि से गन्ने की रोपाई शुरू की गई। एक ऑख की टोनी से रोपाई करने में प्रति एक ड़ दस किवंटल गन्ने का बीज लगता है। टोनी से टोनी दूरी एक फीट होती है।
दोनों लाइन के बीच की दूरी चार फीट होती है। बताया गया कि चीनी मिल प्रबधन 20 हजार एकड़ में गन्ना रोपायी का लक्ष्य रखा है। इस वावत एजीएम केन सुग्रीव पाठक ने बताया कि नयानगर गांव से शरद कालीन गन्ने की रोपाई का शुभारम्भ किसान शैलेश कुमार के खेत से किया गया। दो एकड़ में सीओएस-14201 प्रभेद की रोपाई शुरू की गई। पदाधिकारी ने कहा कि सिंगल वड विधि से खेती करने में छह से सात सौ क्विंटल प्रति एकड़ गन्ने का उत्पादन होता है। जिसके लिए गन्ना प्रबंधन पर ध्यान देने की जरूरत होती है। गन्ने के खेत में प्रति एकड़ 20 बैग वायो कम्पोस्ट,डीएपी,पोटाश,युरिया डाल कर गन्ने की रोपाई करनी चाहिए। सिंगल वड विधि से गन्ने की खेती करने से पूंजी कम लगता है। गन्ने के साथ राजमा, सरसों, प्याज,आलु धनिया,मसूर लहसून खैैनी,मंगरैला, दलहन तेलहन की खेती भी किसान करेंगे। सहायक गन्ना उपाध्यक्ष ने कहा कि गन्ने की लागत पूंजी अंतरवर्ती खेती से उपर हो जाती है। इससे किसानों को दोहरा लाभ होता है।