Sugarcane Crop: गन्ना की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. एग्री-केमिकल कंपनी धानुका एग्रीटेक (Dhanuka Agritech) ने किसानों के लिए एक नया खरपतवार नाशक प्रोडक्ट ‘टिजोम’ (Tizom) पेश किया है. यह गन्ने की फसलों में खरपतवार को नियंत्रित करने में मदद करेगा. कंपनी ने इस प्रोडक्ट को अभी कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पेश किया है और जल्द ही अन्य राज्यों में भी इसे पेश किया जाएगा.