जनपद में असंतुलित वर्षा हो रही है। तीन दिन के भीतर पुवायां तहसील में करीब 142 मिमी वर्षा हुई है जबकि तहसील सदर क्षेत्र में तीन दिन के अंदर 116 मिमी वर्षा की रिकार्ड की गई है। तिलहर क्षेत्र में 110 तथा जलालाबाद में करीब 84 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इससे पुवायां सदर तथा तिलहर में गन्ना धान की फसल को नुकसान पहुंचा है।