-चीनी मिलों ने अबतक 55 लाख टन चीनी निर्यात का किया अनुबंध -इस्मा का चालू सीजन में 365 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स)। देश में विपणन वर्ष 2022-23 में 15 जनवरी तक चीनी का उत्पादन 156.8 लाख टन का हुआ है, जबकि पिछले सीजन की समान अवधि में चीनी का उत्पादन 150.8 लाख टन रहा था। चीनी का उत्पादन चीनी विपणन वर्ष 2021-22 के इसी अवधि के मुकाबले छह लाख टन ज्यादा है। वहीं ,हीं चीनी मिलों ने अबतक 55 लाख टन चीनी के निर्यात का अनुबंध किया है। भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने मंगलवार को अपने एक बयान में कहा कि चीनी मिलों ने 15 जनवरी तक 156.8 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है, जबकि पिछले चीनी विपणन वर्ष की समान अवधि में 150.8 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस तरह पिछले साल के मुकाबले 6 लाख टन ज्यादा चीनी का उत्पादन हुआ है। चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से लेकर सितंबर तक चलता है। उद्योग संगठन इस्मा की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक चीनी निर्यात के लिए करीब 55 लाख टन का अनुबंध किया जा चुका है। इसमें से 18 लाख टन से ज्यादा चीनी का 31 दिसंबर, 2022 तक देश से बा हर निर्यात किया जा चुका है, जो दिसंबर 2021 के अंत तक निर्यात की जाने वाली चीनी के लगभग समान है। दरअसल सरकार ने चीनी विपणन वर्ष 2022-23 (अक्टूबर-सितंबर) में चीनी मिलों को मई तक 60 लाख टन चीनी निर्यात करने की अनुमति दी है। पिछले चीनी विपणन वर्ष में इन मिलों ने करीब 112 लाख टन चीनी का निर्यात किया था, जो अब तक का सर्वाधिक चीनी निर्यात है। इस्मा के मुताबिक चालू चीनी विपणन वर्ष में 365 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान है, जबकि देश में चीनी की कुल खपत लगभग 280 लाख टन सालाना है। इस दौरान 515 चीनी मिलों में पेराई का काम चल रहा है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 507 चीनी मिलें संचालित थीं।थीं हालांकि, इस साल महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश जैसे तीनों बड़े चीनी उत्पादक राज्यों में चीनी का उत्पादन पिछले साल से कम रहने की संभावना है। ऐसे में चीनी का उत्पादन पहले जारी अनुमान से करीब 18 लाख टन कम रह सकता है।