05 अगस्त को एक सरकारी अधिकारी ने कहा है कि भारत 18 लाख टन अतिरिक्त चीनी एक्सपोर्ट करने की मंजूरी देगा। एक न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने रिपोर्टरों से कहा कि आज यानी 05 अगस्त के दिन की समाप्ति तक इस बारे में सरकारी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि रॉयटर्स ने पिछले हफ्ते इस बात की जानकारी दी थी कि भारत सरकार जल्द ही अतिरिक्त चीन के एक्सपोर्ट को मंजूरी दे सकती है। यह भी बता दें कि इसके पहले भारत सरकार ने चीनी मिलों के उस आवेदन को मंजूर कर लिया था जिसमें मांग की गई थी कि उनको अपने उस चीनी भंडार को एक्सपोर्ट करने की मंजूरी दी जाए जो गोदामों या बंदरगाहों पर फंसे हुए है। यह भी बतातें चलें कि अगर इस 12 लाख टन अतिरिक्त चीनी के एक्सपोर्ट को मंजूरी मिलती है तो यह चालू 2021-22 सत्र के लिए पहले दी गई 1 करोड़ टन चीनी निर्यात के अनुमति के ऊपर होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2021-22 शुगर सीजन में देश में कुल चीनी उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सीजन में चीन का उत्पादन 5 लाख टन बढ़कर 3.6 करोड़ टन हो सकता है जबकि पहले इसके 3.55 करोड़ टन पर रहने का अनुमान किया गया था।
यह भी बता दें कि सरकार घरेलू बाजार में महंगाई को लेकर काफी चितिंत है। जिसके चलते घरेलू बाजार में चीनी के बढ़ते भाव पर नियत्रंण के लिए कुछ दिन पहले सरकार ने चीनी की एक्सपोर्ट लिमिट तय की थी।
बता दें कि शुगर सेक्टर को लेकर सरकार काफी अलर्ट मोड पर है। सरकार ने शुगर सेक्टर को लेकर कई कदम उठाए है। इस बारे में सीएनबीसी-आवाज से बात करते हुए हाल ही में केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा था कि सरकार ने शुगर सेक्टर को लेकर कई कदम उठाए है। इससे किसानों और शुगर मिलो दोनों को फायदा हुआ है।
उन्होंने इस बातचीत में आगे बताया कि किसानों से खरीद गए गन्ने का 90 फीसदी पेमेंट हो चुका है। अगले सीजन में 1.20 लाख करोड़ रुपये की गन्ने की खरीदारी का लक्ष्य रखा गया है। चालू सीजन में भारत में चीनी का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि चालू सीजन में 395 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है और अब तक 100 लाख टन चीनी का निर्यात हो चुका था। और सरकार 12 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त निर्यात को मंजूरी देने की तैयारी में है।