उत्तरप्रदेश सरकार ने लगातार तीसरे साल गन्ने के मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया है। राज्य की कैबिनेट ने गन्ने का एसएपी 280 रुपये क्विंटल के स्तर पर रखने का फैसला किया है। साल 2012 के बाद से यहां गन्ने की कीमतों में कोई बदला नहीं किया गया है। गौर करने वाली बात ये है कि इस सीजन में चीनी की कीमतें करीब 50 फीसदी बढ़ चुकी हैं। लेकिन मिलों पर लागत का बोझ कम करने के मकसद से राज्य सरकार ने गन्ने की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।