सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि सरकार पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण को बढ़ावा देने के लिये एक महीने के भीतर और विस्तृत नीति लाएगी। गडकरी ने यहां एक सम्मेलन में कहा, ‘‘हम एक महीने के भीतर पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण पर एक व्यापक नीति लाएंगे।’’ सरकार पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण की मात्रा बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने को अनिवार्य करना चाहती है। मौजूदा मिश्रण सीमा 5.0 प्रतिशत है लेकिन इथेनॉल की उपलब्धता तथा कीमत मुद्दा लक्ष्य के रास्ते में आ रहा है।
उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा कर चुके हैं और नई नीति में गन्ना मिलों के अलावा जैव कचरा समेत इथेनॉल के तमाम स्रोतों पर ध्यान दिया जाएगा। इथेनॉल मिश्रण के महत्व को रेखांकित करते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘देश में एक लाख बसें वैकल्पिक ईंधन पर चल सकती हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में बड़ी संख्या में बसें इथेनॉल पर चल सकती हैं।’’