चालू सीजन में अब तक चीनी मिलों का उत्पादन 6.5 फीसदी बढ़कर 79.9 लाख टन रहा है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 75.9 लाख टन था। इस साल महाराष्ट्र में औसत चीनी रिकवरी घटकर 10.36 फीसदी रही है, जो पिछले साल 10.44 फीसदी थी। इसकी वजह राज्य के सूखाग्रस्त इलाकों में गन्ने में कम शर्करा बनना है। फिर भी इस साल अब तक महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन बढ़कर 33.7 लाख टन रहा है, जबकि पिछले साल इस समय तक 32.6 लाख टन उत्पादन हुआ था।