इस्मा ने 2021-22 में पहले के चीनी उत्पादन के अनुमान में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की
नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने सितंबर में समाप्त होने वाले चीनी विपणन वर्ष 2021-22 के लिए चीनी उत्पादन के अनुमान को 3 फीसदी बढ़ाकर 314.5 लाख टन कर दिया है। इस्मा ने पहले 305 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान जताया था। हालांकि, चीनी विपणन वर्ष 2020-21 के पेराई सत्र में 311.8 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।
इस्मा ने सोमवार को जारी अपने दूसरे अग्रिम अनुमान में कहा कि देश में चीनी विपणन वर्ष 2021-22 के दौरान 314.50 लाख टन चीनी का उत्पादन होने की उम्मीद है। इस्मा ने बताया कि चीनी उत्पादन का यह ताजा आंकड़ा गन्ना रस सिरप यानी बी-हैवी शीरे के इथेनॉल उत्पादन के लिए खपाए जाने वाले 34 लाख टन चीनी का हिसाब जोड़ने के बाद का है। बता दें कि चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।
भारतीय चीनी मिल संघ ने कहा कि चीनी मिलों ने इस विपणन वर्ष में अक्टूबर-दिसंबर 2021 के दौरान 69.06 लाख टन की बिक्री की है, जो एक साल पहले की समान अवधि में हुई बिक्री से करीब 1.5 लाख टन ज्यादा है। इस्मा ने चीनी की मांग बढने के साथ अनुमान लगाया कि चीनी विपणन वर्ष 2021-22 के दौरान चीनी की घरेलू खपत करीब 270 लाख टन रहेगी।
इस्मा ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान चीनी का निर्यात बढ़कर 16.23 लाख टन हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 4.49 लाख टन था। वहीं, जनवरी, 2022 में 8 लाख टन चीनी के निर्यात के साथ ही चालू चीनी विपणन वर्ष के पहले 4 महीनों में ही कुल चीनी निर्यात 24 लाख टन से ज्यादा हो जाने का अनुमान है।