देश में चीनी का उत्पादन इसके मौजूदा विपणन वर्ष के शुरुआती दो महीने (अक्तूबर-नवंबर) में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 24 प्रतिशत बढकर 23.60 लाख टन रहा है. महाराष्ट्र में उत्पादन अधिक होने से यह वृद्धि हुई है. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बडा चीनी उत्पादक देश है जबकि यहां चीनी की सबसे ज्यादा खपत होती है. देश से चीनी का निर्यात इन दो महीनों के दौरान 1.75 लाख टन रहा.