नई दिल्ली। सरकार ने कच्ची चीनी यानी रॉ शुगर के लिए ड्यूटी फ्री इंपोर्ट स्कीम को हटा दिया है। विदेश से आपूर्ति पर अंकुश लगाने के मकसद से यह फैसला किया गया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि ड्यूटी फ्री इंपोर्ट ऑथराइजेशन (डीएफआईए) स्कीम के तहत रॉ शुगर के आयात को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है।
घरेलू बाजार में लीकेज की रोकथाम के लिए भी स्कीम को वापस लिया गया है। स्कीम के अंतर्गत रिफाइनरों को बिना ड्यूटी के कच्ची चीनी के आयात की अनुमति थी, जिसे प्रोसेस कर फिर निर्यात किया जाता था। नकदी संकट से जूझ रही चीनी मिलों की मदद को सरकार हर मुमकिन कोशिश में जुटी है। वह चीनी आयात को हतोत्साहित करना चाहती है। हाल ही में उसने चीनी पर आयात शुल्क को 25 फीसद से बढ़ाकर 40 फीसद किया है।
इसके साथ ही एथनॉल पर उत्पाद शुल्क को हटा दिया है। मिलों पर गन्ना किसानों का 21 हजार करोड़ रुपये बकाया है। लागत से कम मूल्य पर चीनी बिकने की वजह से मिलें जहां भारी घाटे की चपेट में हैं, वहीं इसकी वजह से गन्ना किसानों का भुगतान संभव नहीं हो पा रहा है। नकदी के अभाव में चीनी मिलें किसानों का भुगतान करने में असमर्थ हो गई हैं।