राज्य ब्यूरो, देहरादून
गन्ना उपज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने गन्ना किसानों को पेराई सत्र 2014-15 के लिए दो रुपये प्रति कुंतल की दर से प्रोत्साहन बोनस देने का फैसला किया है। इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। इससे सरकार पर 6.60 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा। शासन ने 6.60 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है।
शासन द्वारा पेराई सत्र 2014-15 में राज्य की गन्ना समितियों के माध्यम से राज्य की चीनी मिलों द्वारा खरीदे गए गन्ने पर दो रुपये प्रति कुंतल की दर से प्रोत्साहन बोनस दिए जाने का निर्णय लिया गया है। पेराई सत्र 2014-15 में राज्य की गन्ना समितियों के माध्यम से सभी चीनी मिलों को 330 लाख कुंतल गन्ना आपूर्ति किए जाने का अनुमान है। शासन ने गन्ना एवं चीनी आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि बोनस के रूप में दी जाने वाली धनराशि गन्ना समितियों के माध्यम से गन्ना किसानों के खाते में सीधे उपलब्ध कराई जाएगी। यह बोनस धनराशि केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी, जो राज्य की गन्ना समितियों के सदस्य हैं और जिनके द्वारा गन्ना समितियों के माध्यम से चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति की गई है।