देश में सर्वाधिक चीनी पैदा करने वाला राज्य महाराष्ट्र मिलों को स्टॉक काम करने में मदद करने के उद्देश्य से प्रति टन १,००० रूपये की सब्सिडी देने पर विचार कर रहा है ! एक सरकारी सूत्र और कारोबारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी ! सूत्र ने बताया की राज्य मंत्रिमंडल इस फैसले पर एक हफ्ते के भीतर मुहर लगा देगा ! भारत में पैदा होने वाली कच्ची चीनी में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी सर्वाधिक है ! भारत दुनिया में चीनी का दूसरा सबसे बढ़ा उत्पादक और सबसे बढ़ा उपभोक्ता है !