वर्ष 2014-15 के लिए गन्ने के राज्य समर्थित मूल्य (एसएपी) 280 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा के बाद उत्तराखंड सरकार ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर राज्य के चीनी उद्योग को छूट दिए जाने की घोषणा की है। पिछले महीने राज्य कैबिनेट ने गन्ने का समर्थन मूल्य 280 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की थी, जो पिछले साल 285 रुपये प्रति क्विंटल था। नए सरकारी आदेश (जीओ) के मुताबिक मिलों को इस साल गन्ने की खरीद के 14 दिन के भीतर 240 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से भुगतान करना होगा। दूसरे चरण में मिलों को अगले 3 माह में सिर्फ 20 रुपये क्विंटल भुगतान करना होगा। शेष 20 रुपये प्रति क्विंटल सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में विभिन्न तरीकों से मिलों को दिया जाएगा। इसमें 6.60 रुपये प्रति क्विंटल के भाव लिए गए सोसाइटी कमीशन की वापसी शामिल है। सरकार गन्ने की खरीद पर लगने वाले 2 रुपये प्रति क्विंटल खरीद कर को माफ करेगी और साथ ही 2.80 रुपये प्रति क्विंटल प्रवेश शुल्क भी माफ किया जाएगा। इसके अलावा सरकार अतिरिक्त सहायता के रूप में 8.60 रुपये प्रति क्विंटल भुगतान करेगी।