मुजफ्फरनगर में फिर से हिंसा ने गुड़ कारोबारियों को मुश्किल में डाल दिया है। हिंसा के चलते गुड़ निर्माता मंडी में गुड़ लाने से परहेज कर रहे हैं। निर्माताओं ने कारोबारियों को कोल्हू पर आकर 30 रुपये कट्टïा (40 किलोग्राम) कम भाव पर गुड़ खरीदने की पेशकश की है। कारोबारी भी हिंसा के माहौल में कोल्हू पर जाकर गुड़ खरीदने से हिचक रहे हैं।
दरअसल ज्यादातर कोल्हू वाले मुस्लिम समुदाय से आते हैं और कारोबारी हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। लिहाजा सांप्रदायिक हिंसा के माहौल में दोनो ही एक दूसरे के क्षेत्र में नहीं जाना चाहते हैं। उधर ग्राहकों के लिए अच्छी खबर ये है कि खुदरा में चीनी से महंगा बिक रहा गुड़ जल्द सस्ता हो सकता है। क्योंकि चीनी मिलें न चलने से किसान 150-200 रुपये क्विंटल के औने-पौने भाव पर गन्ना गुड़ निर्माताओं को बेचने पर मजबूर है। जिससे महज 3 दिनों में ही गुड़ थोक में 500 रुपये क्विंटल तक सस्ता हुआ है। इसके बाद अब खुदरा भाव घटने की उम्मीद है।
एशिया की सबसे बड़ी गुड़ मंडी मुजफ्फरनगर के गुड़ कारोबारी संघ के अध्यक्ष अरुण खंडेलवाल ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि पिछले महीने हिंसा के साये से अभी पूरी उभर भी नही पाए थे कि अब मुजफ्फरनगर में फिर हिंसा से गुड़ कारोबार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अभी तक 60 फीसदी कोल्हू ही चल पाए थे। खंडेलवाल ने कहा कि हिंसा की वजह गुड़ निर्माता, मंडंी में गुड़ लाने से मना कर रहे हैं। जिससे बीते 3-4 दिनों के दौरान गुड़ की आवक 15,000 से घटकर आज 5000-6000 कट्टïा रह गई। निर्माता कोल्हू से ही गुड़ लेने पर 30 रुपये कट्टïा कम कीमत पर गुड़ बेचने को तैयार है, लेकिन वे हिंसा के डर से मंडी नही आना चाहते हैं। खंडेलवाल का कहना है कि हिंसा से कारोबारियों को भी नुकसान हो सकता है। इसलिए वे भी कोल्हू से गुड़ खरीदने से हिचक रहे हैं।
वहीं गन्ना सस्ता मिलने से गुड़ के थोक भाव में तेज गिरावट आई है। मिलें न चलने से त्योहारों में पैसे की जरूरत के लिए छोटे किसान कोल्हू वालों को गन्ना 150-200 रुपये प्रति क्विंटल भाव पर बेचने को मजबूर है। पिछले साल इस समय गन्ने का भाव 200-240 रुपये क्विंटल था। गुड़ कारोबारी हरीशंकर मूंदड़ा कहते है कि गन्ना सस्ता मिलने से महज 3 दिनों में गुड़ का थोक भाव 2700-3100 रुपये से घटकर 2250-2600 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया है। हालांकि खुदरा में गुड़ अभी भी चीनी से महंगा बिक रहा है। खुदरा में चीनी 36 रुपये और गुड़ 40 रुपये किलो बिक रहा है। उत्तर प्रदेश में चीनी की एक्सफैक्ट्री कीमत 2950-3,000 रुपये प्रति क्विंटल है। अज्ञात लोगों ने लगाई गन्ने की फसल में आग उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के पूरबलियान गांव में अज्ञात व्यक्तियों ने पांच किसानों की गन्ना की फसलें जला दीं। पुलिस ने बताया कि कल 30 बीघा क्षेत्र में गन्ना की फसलें जला दी गईं।
शाहपुर थानाक्षेत्र के दंगा प्रभावित पूरबलियान गांव के किसानों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी फसलें जला डालीं। इससे पहले इसी सप्ताह बुढ़ाना इलाके में ताजा हिंसा मे तीन व्यक्ति मारे गए थे। उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर जिले में सितंबर में सांप्रदायिक हिंसा में 62 लोग मारे गए थे ओर 40 हजार लोग बेघर हो गए थे।