नई दिल्ली - पिछले अक्टूबर में शुरू हुए मौजूदा सीजन में प्राइवेट व्यापारियों ने पाकिस्तान से 1455 टन चीनी का आयात किया। चालू सीजन के पहले तीन माह में निर्यात की गई इस चीनी का मूल्य 4.42 करोड़ रुपये है। केंद्रीय खाद्य मंत्री के. वी. थॉमस ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि कोलकाता स्थित डायरेक्टरेट जनरल ऑफ कॉमर्शियल इंटेलीजेंस के अनुसार दिसंबर तक इस चीनी का निर्यात किया गया था।
केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से चालू सीजन व अगले सीजन में चीनी आयात का कोई सौदा नहीं किया है। लेकिन व्यापारी और मिलें ओपन जनरल लाइसेंस (ओजीएल) के तहत किसी भी देश से चीनी का आयात करने के लिए स्वतंत्र हैं।
वे किसी भी देश से आयात कर सकती हैं, जहां से आयात फायदेमंद हो। इस समय चीनी पर 10 फीसदी आयात शुल्क देय है। देश में चालू सीजन में 250 लाख टन चीनी का उत्पादन होने की संभावना है। पिछले सीजन में 263 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। देश में कुल करीब 220-230 लाख टन चीनी की खपत होती है।