उपभोक्ताओं को राहत 3,600 रुपये प्रति क्विंटल तक निचले भाव पर चीनी बिकी दिल्ली में 3,417 रुपये प्रति क्विंटल पर भाव वायदा कारोबार में दो फीसदी गिरे 3,489 रुपये के भाव पर चीनी 60 रुपये सस्ती रही कोल्हापुर में अतिरिक्त कोटा जारी होने से थोक में चीनी 300 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती चालू अगस्त माह में खुले बाजार में बिक्री के लिए 4 लाख टन अतिरिक्त कोटा जारी किए जाने और चीनी के विदेश व्यापार पर पाबंदी लगने की संभावना से बुधवार को चीनी के मूल्य में 300 रुपये प्रति क्विंटल तक की गिरावट आ गई।
दिल्ली के थोक बाजार में चीनी के भाव बुधवार को करीब 250-300 रुपये प्रति क्विंटल घट गए। एम ग्रेड चीनी घटकर 3700-3800 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जबकि एस ग्रेड चीनी के भाव 3600-3750 रुपये प्रति क्विंटल बोली गई। एनसीडीईएक्स में चीनी सितंबर वायदा 1.56 फीसदी गिरकर 3417 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में चीनी के भाव 76 रुपये घटकर 3489 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
चीनी के मूल्य में बेतहाशा तेजी रोकने के लिए सरकार ने मंगलवार को 4 लाख टन अतिरिक्त चीनी का कोटा खुले बाजार में जारी करने का फैसला किया था। इसके अलावा उसने चीनी निर्यात का कोटा तय करके 10 टैक्स लगाने और आयात पर लागू 10 फीसदी टैक्स हटाने का भी संकेत दिया था।
हाजिर और वायदा बाजारों में चीनी के मूल्य पर इसका सीधा असर दिखाई दिया। बांबे शुगर मर्चेंट्स एसोसिएशन ने कहा कि अतिरिक्त कोटा जारी होने के बाद त्यौहारों पर निकलने वाली ज्यादा मांग के लिए चीनी की सप्लाई पर्याप्त होगी। एसोसिएशन के एक सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि मूल्य में 50 रुपये की और गिरावट आ सकी है।