जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) में वृद्धि कर गन्ना किसानों को राहत दी है। गन्ना मूल्य में पिछले साल के मुकाबले 17 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि का एलान किया गया है। बढ़ा हुआ 170 रुपये प्रति क्विंटल का एफआरपी आगामी अक्टूबर माह से शुरू होने वाले चीनी वर्ष में लागू होगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने यह फैसला लिया।
इस निर्णय के मुताबिक गन्ने का निर्धारित उचित व लाभकारी मूल्य चीनी मिलों को वैधानिक रूप से देना ही होगा। चीनी वर्ष (अक्टूबर से सिंतबर) के लिए घोषित एफआरपी 9.5 फीसद की रिकवरी दर से जोड़ा गया है।
इससे अधिक की रिकवरी पर प्रति प्वाइंट 1.46 रुपये का अतिरिक्त भुगतान चीनी मिलों को करना होगा। पिछले साल गन्ने का एफआरपी 145 रुपये प्रति क्ंिवटल घोषित था। इस तरह आगामी चीनी वर्ष के लिए गन्ने के मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है।