खुदरा बाज़ार में माँग सुधरने से चीनी की कीमतो में तेज़ी आने की संभावना है! मानसून आने से पहले स्टॉकिस्टो की ओर से जमकर खरीद की जा रही है! जिससे चीनी की कीमतो में तेज़ी आ सकती है! ब्राज़ीलमें प्रतिकूल मौसम को देखते हुए निर्यात सौदो में देरी से भारतीय चीनी की कीमतो में तेज़ी को बल मिल रहा है!