नई दिल्ली पिछले माह मई के शुरू में चीनी निर्यात पर मात्रात्मक प्रतिबंध हटाए जाने के बाद से वाणिज्य मंत्रालय 3.30 लाख टन निर्यात के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) जारी कर चुका है।
सरकार ने 2 मई को चीनी निर्यात पर मात्रात्मक प्रतिबंध हटाकर ओपन जनरल लाइसेंस (ओजीएल) में निर्यात का फैसला किया था। लेकिन निर्यातकों को वाणिज्य मंत्रालय के तहत विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) से आरसी लेकर ही चीनी निर्यात करने की अनुमति दी गई।
इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि तीन जून तक डीजीएफटी ने 3.32 लाख टन चीनी निर्यात के लिए आरसी जारी किए। इसमें से 1.77 लाख टन चीनी का निर्यात हो चुका है। इस्मा के अनुसार मई से पहले मिलें 20 लाख टन चीनी का निर्यात कर चुकी थीं।