हाजिर बाजार में मांग कमजोर रहने और सप्लाई का दबाव बढऩे की वजह से वायदा बाजार में चीनी के भाव में गिरावट दर्ज की गई। एनसीडीईएक्स में चीनी जून वायदा 0.46 फीसदी गिरकर 2818 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। चीनी जुलाई वायदा में 2837 रुपये प्रति क्विंटल पर 0.49 फीसदी की नरमी रही। विश्लेषकों के अनुसार बाजार में बल्क उपभोक्ताओं की भी मांग काफी कमजोर है। बताते हैं कि उनके पास चीनी का स्टॉक काफी ज्यादा है, इस वजह से उनकी खरीद धीमी है।